रूपेश सिंह हत्याकांड के लिए सड़क से लेकर सदन तक जन आंदोलन खड़ा करेगा राजद -एजाज़ अहमद

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एजाज़ अहमद ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है ।आज लॉ का अनुपालन कराने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऑर्डर को भी नहीं मान रहे हैं । जिस कारण लोगों का सुशासन पर से विश्वास उठता जा रहा है। अब तो मोतिहारी में रेप कांड की पीड़िता को जलाने का मामला सामने आया है उससे स्पष्ट होता है कि पुलिस की भूमिका अपराधियों को बचाने के लिए पीड़िता को जलाने तथा इस मामले की लीपापोती में लगने का प्रमाण सामने आ गया है तो यह स्पष्ट करता है कि शासन और प्रशासन भी अपराधियों को बचाने में अपनी मां की भूमिका निभा रही है जो सुशासन की सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करता है क्या इसी तरह से राज्य में अपराध और अपराधियों के साथ न्याय होगा यह राज्य की जनता जानना चाहती है।
पटना में जिस तरह से रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में अपराधी को अपराध कुबूल करवाने के लिए उनकी मां और पत्नी को थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करके अपराधी के रूप में प्रस्तुत किया गया है यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है । इस मामले की सच्चाई को सामने लाने के लिए सीबीआई जांच होना आवश्यक है, क्योंकि इस मामले में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं और इस मामले का राजनीतिकरण करके लीपापोती का प्रयास चल रहा है जो पटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है, क्योंकि जिस व्यक्ति को अपराधी के रूप में प्रस्तुत किया गया है । उसकी पत्नी और मां ने लोगों के सामने अपनी आपबीती बताने का काम किया माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार का पैगाम है कि ना किसी को फंसाते हैं ना किसी को बचाते हैं लेकिन इस मामले में कहीं ना कहीं घालमेल हो रही है इसलिए सच्चाई को लाने के लिए सीबीआई जांच आवश्यक है क्योंकि देव फर्स्ट नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि इस मामले में फंसाने के लिए बकरे की तलाश चल रही है जो अब पटना पुलिस के इस तरह के कारनामों के बाद कहीं ना कहीं लोगों के बीच शक और शंका को जाहिर करता है कि जिस बकरे की तलाश की जा रही थी वह पटना पुलिस के द्वारा लोगों के सामने लाकर अपराधी के रूप में प्रस्तुत करके इस मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास चल रहा है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल इस मामले का पटाक्षेप नहीं होने देगा और आम आवाम के बीच इस हत्याकांड की सच्चाई और तह तक पहुंचाने के के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सड़क से लेकर सदन तक राष्ट्रीय जनता दल जन आंदोलन खड़ा करेगा।

Leave a Comment

+ 45 = 47