सरहद पर तनातनी के बीच हिमाचल में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां बंद

सरहद पर तनातनी के बीच हिमाचल पुलिस ने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को बंद कर दिया है। संवेदनशीलता, कानून व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है।पुलिस प्रवक्ता डॉ. खुशहाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही गृह विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे सामरिक व राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न प्रतिष्ठानों व प्रोजेक्टों की सुरक्षा पुख्ता करें।इनमें पावर प्रोजेक्ट, डैम, एयरपोर्ट, टनल, और पावर ट्रांसमिशन लाइनें शामिल हैं। गृह विभाग ने यह कवायद बुधवार को मुख्य सचिव द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ली गई बैठक के बाद जारी किए हैं।
पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बाद जम्मू कश्मीर समेत देशभर में हालात संवेदनशील हो गए हैं। चूंकि हिमाचल का कुछ हिस्सा जम्मू कश्मीर से लगता है, साथ ही प्रदेश में कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं जो हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहे हैं।ऐसे में ताजा हालात के बाद मुख्य सचिव ने बीते बुधवार को बैठक कर ऐसे सभी प्रोजेक्टों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। इसी बैठक के बाद गृह विभाग की ओर से सभी जिलों के डीसी एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश के रेलवे ट्रैक्स, ट्रांसमिशन टावर, पावर प्रोजेक्टों, वाटर रिजरवायर, दूरदर्शन एवं आल इंडिया रेडियो स्टेशनों, आयल स्टोरेज स्टेशन के अलावा एयरपोर्टों, टनल व डैम की सुरक्षा पुख्ता की जाए।इसके साथ ही अगर इसमें किसी प्रकार की जरूरत हो तो उसके लिए मुख्य सचिव व डीजीपी से संपर्क किया जा सकता है। वहीं, रक्षा क्षेत्रों और बिजली परियोजनाओं के अलावा अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुख्ता करने के अलावा हर छोटी बड़ी सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों से साझा करने के निर्देश दिए हैं।