अब ‘शाॅटगन’ ने पूछा है सवाल, उपवास का कारण बताए बीजेपी

पटना. भाजपा के असंतुष्ट माने जा रहे नेता सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद की कार्यवाही न चलने देने के विपक्ष के रवैये के खिलाफ भाजपा सांसदों के राष्ट्रव्यापी उपवास का उपहास उड़ाया और आरोप लगाया कि भाजपा ने खुद भी विपक्ष में रहने के दौरान संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी थी. सिने अभिनेता शत्रुघ्न ने ​श्रृंखलाबद्ध ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि भाजपा, जो कि वर्तमान विपक्षी दलों पर इसके लिए आरोप मढ़ रही है, ने भी स्वयं विपक्ष में रहने के दौरान संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी थी.पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने पूछा कि इस उपवास के पीछे कारण क्या है. क्या संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पायी. संसद में गतिरोध के लिए क्या विपक्षी दल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. पूर्व में कई बार हम लोग जब विपक्ष में थे तो कई दिनों, सप्ताह यहां तक कि महीनों तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी थी

Leave a Comment

7 + 1 =