BJP के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, बिहार में शोक की लहर
पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी अब हमारे बीच नहीं रहे। कैंसर से पीड़ित सुशील मोदी का आज शाम निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अतिम सांस ली। सुशील मोदी के निधन से बिहार में शोक की लहर है। बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। बता दें कि बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से जूझ रहे थे। सोमवार की शाम उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांसें ली। बताया जा रहा है कि कल मंगलवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर लाया जाएगा। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से परिजन काफी सदमें में हैं।
बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग, शाम 5 बजे तक इतना प्रतिशत मतदान
शिवसेना प्रदेश बिहार कमेटी द्वारा मां बजरी ट्रस्ट को दस हज़ार का योगदान राशि दिया गया