दिल्ली : एअर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस को अपनी 78 फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा है। कर्मचारियों की कमी के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया के सीनियर क्रू मेंबर्स सामूहिक रूप से सिक लीव यानी बीमारी के मान पर छुट्टी पर चले गए हैं। जिसके कारण पिछले 12 घंटे क भीतर कंपनी को 78 उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं। एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के बीच विलय की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसका कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं। विलय के कारण एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मियों को अपनी नौकरी जाने की आशंका सता रही है। कहा जा रहा है कि विलय के विरोध में ही सभी सीनियर क्रू मेंबर्स सामूहिक सिक लीव पर चले गए। जिसके कारण एयरलाइंस को अबतक 78 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
एअर इंडिया की विमानों के अचानक रद्द होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर यात्रियों में विमान कंपनी के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। विमान कंपनी के एक बयान जारी कर कहा है कि, “हमारे सीनियर केबिन क्रू के एक वर्ग ने कल रात से आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी है, जिसके कारण उड़ान में देरी हुई है और कई फ्लाइटें रद्द करनी पड़ी है। छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स से बात की जा रही है। विमान कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। एयरलाइन्स का कहना है कि यात्रियों को फुल रिफंड दिया जाएगा या उनके पास अपनी फ्लाइट को किसी दूसरे डेट पर रिशेड्यूल करने की सुविधा दी जाएगी। अचानक बड़ी संख्या में फ्लाइट्स के कैंसिल होने के बाद सिविल एविएशन अथॉरिटी एक्शन में आ गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।