वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह का हुआ भव्य स्वागत

छपरा : भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा छपरा जिले के मसरख प्रखंड के अरना पंचायत निवासी फिल्म पत्रकार अनूप नारायण सिंह को फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन का सदस्य बनाए जाने को लेकर जिले में पहले ही से खुशी व्याप्त थी आज जब सदस्य बनने के बाद पहली बार छपरा पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया तरैया में समाजसेवी अभिमन्यु कुमार मनीष व मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के द्वारा अनूप नारायण सिंह का भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े-कोविड से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

इस अवसर पर अंग वस्त्र प्रदान कर अनूप नारायण सिंह का स्वागत किया गया अपने स्वागत समारोह में आयोजित लोगों को संबोधित करते हुए अनूप नारायण सिंह ने कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य के रूप में जो उन्हें जिम्मेवारी मिली है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे भोजपुरी सिनेमा और संगीत में व्याप्त अश्लीलता को लेकर भी सेंसर बोर्ड में आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भोजपुरी के बदौलत ही कलाकार गायक गीतकार है भोजपुरी किसी की बदौलत नहीं है भोजपुरी पर किसी भी व्यक्ति का कोई एहसान नहीं है आज जो लोग भोजपुरी के सहारे रोजी रोटी चला रहे हैं उन्हें भोजपुरी के दर्शकों और श्रोताओं का आभार व्यक्त करना चाहिए उन्होंने कहा कि छपरा जिले की मिट्टी में महेंद्र मिश्र और भिखारी ठाकुर जैसे अनगढ़ हीरा पैदा होते हैं। इससे पहले अमनौर परसा और मसरख में भी समाजसेवियों द्वारा इनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

Leave a Comment

48 + = 50