श्रीमद फाउंडेशन वार्षिकोत्सव 2024

Patna: श्रीमद फाऊंडेशन, पटना के वार्षिकोत्सव – 2024 के अवसर पर अध्यक्षीय व्यक्तव्य में अनिल सुलभ ने कहा कि श्रीमद फाउंडेशन का समाज निर्माण का हर कार्य सराहनीय है। समाज में बहुत विघटन हो रहा है।

श्रीमद फाउंडेशन जैसी संस्था ही ऐसे विघटन को रोकने में सफल होगी। साहित्य, शिक्षा और अध्यात्म के संयुक्त गतिविधि के साथ श्रीमद फाउंडेशन समाज निर्माण में लगा है। महिलाओं, किसानों, बच्चों और आर्थिक-सामाजिक रूप से हाशिए पर रह रहे लोगों के बीच काम कर जिस स्वस्थ और सुंदर समाज की परिकल्पना को साकार रूप दे रही है, वह सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि गुरमीत सिंह ने कहा समाज में समरसता के लिए जीवन में अध्यात्म का समावेश बहुत आवश्यक है। श्रीमद फाउंडेशन के माध्यम से रीता सिंह आध्यात्म को जीवन में घोलने का सुंदर कार्य कर रही हैं।
ज्योतिशाचार्य श्रीमती उषा ओझा ने कहा कि मै श्रीमद फाउंडेशन की गतिविधि देखकर अभिभूत हूँ। अकेले रीता जी इतना बड़ा काम कर रही हैं। बी.फॉर नेशन के रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हम भी इन बच्चों के लिए काम और रहे हैं। श्रीमद फाऊंडेशन के काम का तरीका अद्भुत है। उनके साथ का छह दिन बहुत विशेष रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। श्रीमद फाउंडेशन गान के बाद सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया। फाउंडेशन की सचिव डॉ. रीता सिंह ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर आगे बढ़ती है – डॉ मोहन यादव

केजरीवाल ने अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की


इस बार श्रीमद फाउंडेशन ने बी.एड विभाग, ए. एन. कॉलेज के बच्चों के लिए कम्युनिटी एक्टिविटी का प्रोजेक्ट बी.फ़ॉर नेशन संस्था के सुविधाविहीन बच्चों के साथ छह दिन का ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया था।
इन वंचित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उन्हें उनके विशलिस्ट के अनुसार उपहार दिया गया।
फाउंडेशन की तरफ से हर साल की तरह न्यास योग ऊर्जा उपचारक, उधमियों, विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। न्यास योग चिकित्सा में योगदान के लिए डॉ. बी.पी.साही सम्मान – 2024, श्रीमती प्रियंका सिंह, न्यासयोग ग्रैंडमास्टर, समाज सेवा के लिए श्रीमती उषा सिंह स्मृति सम्मान – 2024, कुमारी वैष्णवी को समाजसेवी, श्रीमद मानवता भाव सम्मान – 2024, श्री गुरमीत सिंह को, श्रीमद वैकल्पिक चिकित्सा सम्मान – 2024 , श्रीमती उषा ओझा, पटना को, श्री राकेश चंद्रा स्मृति सम्मान – 2024, श्री रोहित कुमार सिंह, पटना,
श्रीमद सम्मान – 2024, ममता भारती, संजय प्रसाद, अजित कुमार सिंह, कात्यायनी एवं नवीन कुमार को दिया गया। मंच संचालन ज्योति नन्दन एवं सुरभि ने किया और धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन की सचिव डॉ रीता सिंह ने किया।

Leave a Comment

39 + = 47