पटना में मेट्रो के निर्माणाधीन टनल की मिट्टी धंसी; दो मजदूर की मौत
पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आई है। जहां दिवाली पर्व की शुरुआत से ठीक पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। पटना के अशोक राजपथ इलाके में स्थित पटना साइंस कॉलेज के पास मेट्रो टनल में तीन मजदूर फंस गए। जिनमें दो की मौत हो गई है। पटना के अशोक राजपथ इलाके के पटना साइंस कॉलेज के पास पिछले कई महीनों से मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है। यहां अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण होना है। ऐसे में काफी संख्या में मजूदर यहां दिन रात काम करते हैं। इस बीच आज देर रात यह खबर सामने आई है कि मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में 3 मजदूर फंस गए। जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक का इलाज जारी है। हालांकि, इनकी भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।घटना में मृत एक मजदूर की पहचान हुई है। इसका नाम श्यामबाबू बताया जा रहा है जो कि उड़ीसा का रहने वाला था है। यह लोको पायलट का काम करता था। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे। तभी किसी वजह से लोको का ब्रेक फेल हो गया। उसके बाद तीन लोग टनल के अंदर ही फंस गए जबकि बाकी लोग किसी तरह से बाहर आए। हालांकि, इस अफरा तफरी में कई लोग घायल हुए हैं । घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित भीड़ ने कहा कि हादसे में मारे गए एक शख्स की लाश तीन टुकड़ों में बट गई। वर्करों ने शिकायत की कि हमलोग 8 बजे रात से 8 बजे सुबह तक काम करते हैं। इस दौरान कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं रहता है। हमलोग ने ही अपने मारे गए साथी की लाश को टनल से बाहर निकाला है।
RJD में शामिल हुए शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटा ओसामा, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दिलाई सदस्यता