कहीं खुशी तो कहीं ग़म

गरखा विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र राम(आरजेडी) की जीत से दिघवारा के लिए गौरव की बात.

अमनौर से मंटू सिंह (बीजेपी)

परसा से श्री छोटेलाल राय (आरजेडी)

बनियानपुर से आरजेडी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने जीत हासिल की

छपरा से बीजेपी प्रत्याशी सी. एन. गुप्ता (बीजेपी)

मढ़ौरा से जितेन्द्र राय (आरजेडी)

मांझी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन से उम्मीदवार सीपीएम नेता सत्येंद्र यादव की इतिहासिक जीत पहली बार किसी उम्मीदवार को 50 हज़ार से ज्यादा मत मिला है.

तरैया विधानसभा से जनक सिंह जी ने एनडीए प्रत्याशियों में जीत हासिल कर बढ़त बनाई.

सोनपुर विधानसभा से रामानुज प्रसाद को जीत मिली.वही बीजेपी उम्मीदवार विनय सिंह को हार का सामना करना पड़ा .उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि
” हम हारे है,पर कोशिश जारी रहेगी”
किसी को चिन्ता करने की जरूरत नहीं. आपकी सेवा में हम सदा उपलब्ध रहेंगे”

वही एकमा में पहली बार जला लालटेन, श्रीकांत यादव आरजेडी से जीत हासिल की

सीवान के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्यासी बच्चा पण्डेय जीते,जेडीयू के प्रत्यासी श्याम बहादुर सिंह को हराया.

सूत्रों के अनुसार, प्लूरलस पार्टी के सभी उम्मीदवारों का ज़मानत जब्त हो गई है और इस चुनाव को हार ना मान कर ,जीतने का प्रेरणा बताते हुए , संघर्ष जारी रहने का बात कही जा रही है

REPORT BY: Digvijay kr.

Leave a Comment

+ 26 = 35