एसपी की गाड़ी दुर्धटना ग्रस्त

खगड़िया जिला के पसराहा क्षेत्र अंतर्गत के सीमावर्ती पुलिस जिला नवगछिया बॉडर के सतीशनगर चेक पोस्ट पर रविवार की देर रात्रि बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां खगड़िया एसपी अमितेष कुमार के गश्ती दौरान स्काॅट वाहन के सामने अचानक ट्रैक्टर आ गया। जिससे स्काॅट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उसमें बैठे हवलदार चालक बनारसी, हवलदार रजनीकांत कुमार, डबलू कुमार, अमरदीप कुमार व विनोद कुमार घायल हुए। जिसमें से अमरदीप और विनोद को गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने रेफर किया।

दुर्घटना की सूचना पर भवानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी अमितेश कुमार सुरक्षित हैं उन्होंने बताया कि जख्मी सिपाही का इलाज हो रहा है।

Report by; santosh pathak

Leave a Comment

75 − 69 =