भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा स्टेडियम: शाहपुर खेल मैदान का बाउंड्री धराशायी

भोजपुर: भोजपुर जिला के शाहपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में नवनिर्मित स्टेडियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। खेल मैदान की बाउंड्री बीती रात धराशायी हो गई। हलांकि किसी अप्रिय घटना की सुचना नहीं है। लेकिन स्टेडियम में बनी सीढ़ीनुमा चबूतरा चरों तरफ से दरक गई है जिससे यहां खेलने वालों बच्चो में डर का माहौल बना हुआ है।

लाखों रूपए की लागत से बना शाहपुर का यह खेल मैदान  भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गया है। निर्माण के महज २ से ३ वर्षो के अंदर ही यह धराशायी हो गया।

बालिकाओं के टैलेंट शो के प्रदर्शन के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान -2023 का किया गया समापन

बता दें की शाहपुर के एक मात्र इस खेल मैदान मेंआये दिन कार्यक्रम होते रहते है। जहां भारी भीड़ जमा होती है। भारी भरकम राशि खर्च होने के बावजूद जिस प्रकार से घटिया निर्माण किया गया है। समय रहते करवाई नहीं की गई तो आनेवाले समय में किसी बड़ी अनहोनी अप्रिय घटना को रोकना मुश्किल होगा।

Leave a Comment

76 + = 83