राज्य स्तरीय एथलीट चैंपियनशिप का शुभारंभ

खगौल:– रेलवे जगजीवन स्टेडियम में ट्रैक क्लब द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय एथलीट चैंपियनशिप का शनिवार को शुभारंभ बिहार के 15 जिलों से आए 800 से अधिक प्रतिभागियों के मार्च पास्ट से हुआ। इस में भारत की ओर से तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली दानापुर रेल मंडल की खिलाड़ी अंजू कुमारी क्लब झंडा लेकर एथेलेटिक्स व सदस्यों के साथ मार्च पास्ट की अगुवानी की। उसके बाद एथलीट मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि दानापुर डीआरएम सुनील कुमार, बीएसएफ के रिटायर्ड कमांडेंट राजेश कुमार सहाय,डॉ.अनील ने संयुक्त रूप से खुले आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर डीआरएम सुनील कुमार ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं खेल में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रस्तर एवं जिलास्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डीआरएम के हाथों सम्मानित किया गया।दानापुर रेल मंडल की खिलाड़ी अंजू कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्व.बी पी वर्मा प्रसाद, मो. शफी को मरणोपरांत स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। ब्रजेश प्रसाद,मो.इकबाल और बिन्देश्वरी प्रसाद को लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं खिलाड़ी वैष्णवी गुप्ता, अपराजिता सिन्हा,राधिका कुमारी,प्रियंका कुमारी,इन्द्रदीपा रॉय,विकास कुमार,विश्वनाथ प्रसाद,जितेन्द्र प्रसाद,मनोज कुमार,आजाद कुमार,उत्तम कुमार,विजय लाल यादव को राष्ट्रस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं संजीव कुमार ‘जवाहर’,राजीव रंजन,सच्चिदानंद प्रसाद,राकेश मेहता,प्रमोद कुमार, अनिल कुमार एवं राकेश कुमार मेहता को जिलास्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
उद्घाटनकर्ता श्री सुनील कुमार के खेल शुभारंभ की घोषणा के साथ ही 800 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। जिसमें एथलीट मीट पहले दिन 800 मीटर की दौड़ मेंस फाइनल में क्रमशः प्रथम स्थान पर पाटलीपुत्रा एथेलेटिक्स सेंटर के देव कुमार द्वितीय स्थान पर पवन कुमार एवं तृतीय स्थान पर चंद्रांशु तिवारी रहे। वहीं महिला 800 मीटर के फाइनल में प्रथम स्थान पर पाटलिपुत्रा एथेलेटिक्स सेंटर की अनीता कुमारी,द्वितीय स्थान पर खगौल की राधिका कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अंजलि कुमारी रहीं। वहीं अंडर 16 के 800 मीटर महिला ग्रुप में स्वर्ण पदक सेंट कैरेंस हाई स्कूल की लक्ष्मी कुमारी,रजत पदक गोपालगंज की सबीता कुमारी व कांस्य पदक नारीगुंजन दानापुर की अनीता कुमारी को मिला। ट्रैक क्लब के अध्यक्ष सुधीर मधुकर एवं मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के एक दर्जन से अधिक जिलों के स्कूल-कॉलेजों,क्लबों आदि के कुल 800 बच्चे भाग ले रहे हैं।

Leave a Comment

− 2 = 5