झारखंड में ED की छापेमारी से हड़कंप

झारखंड : झारखंड जमीन घोटाले में मंगलवार को सुबह सवेरे ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की गिरफ्त में आए सद्दाम से मिले इनपुट के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम कुल 9 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जेएमएम नेता अंतू तिर्की के बरियातू स्थित आवास पर छापेमारी की खबर है।

कन्हैया को मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतारने पर गिरिराज का तंज

 ईडी ने जमीन घोटाले में पिछले दिनों सद्दाम को अरेस्ट किया था। सद्दाम को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उसे पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे चार दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया था। ईडी की मानना है कि फर्जी डीड बनाने का मास्टरमाइंड सद्दाम ही है।

तेजस्वी ने सीएम नीतीश का नाम लेकर प्रधानमंत्री से पूछे ये 10 सवाल

इसी जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी है। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी हेमंत सोरेन को कस्टडी में लेकर राजभवन पहुंची थी, जहां उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद हैं।

 

Leave a Comment

5 + 2 =