सनराईजर्स हैदराबाद’ बनाम ‘कोलकाता नाईटराइडर्स’

आईपीएल 2021 का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चेन्नई में खेला गया।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पारी की शुरुआत करने आये नीतीश राणा 80(56) और शुभमान गिल 15(13) ने कोलकाता को शानदार शुरुआत देते हुवे पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 50 रन बना दिये। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने मात्र 29 गेंद खेलकर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 53 रन बना कर कोलकाता को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
दिनेश कार्तिक ने पारी के अंत मे 9 गेंद पर तेज 22 रन बना कर टीम को 187 रनों के सम्मानजनक स्कोर पे पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने मात्र 10 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों (रिद्धिमान साहा, डेविड वार्नर) के विकेट गवा दिए। लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 55(40) और मनीष पांडे 61(44) ने मिल कर पारी को संभाल दिया। हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट 102 रनों के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में गवाया। जिसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मैच पे लगातार अपनी पकड़ मजबूत करते चली गयी।
हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
कोलकाता को अपने पहले मैच में 10 रनों से जीत हासिल हुवी। जीत के हीरो रहे नीतीश राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत का फर्क – हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन।

आज का मैच – ‘पंजाब किंग्स’ बनाम ‘राजस्थान रॉयल्स’

REPORT BY;सम्मी कुमार

Leave a Comment

+ 8 = 18