भाषा की मर्यादा का ख्याल रखें.. बिहार में अब नहीं चलेगी गुंडई की भाषा

युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह ने कहा कि राजद का थीम र- से रंगदारी, ज- से जबरन और द- से दंगा है। रोहित सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के भविष्य को बर्बाद कर दिया। बिहार के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम राजद ने किया। उन्होंने तेजस्वी यादव और राजद नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे भाषा की मर्यादा का ख्याल रखें। बिहार में अब गुंडई की भाषा नहीं चलेगी। रोहित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बारे में बोलने की हैसियत राजद, तेजस्वी यादव और उनके स्टेपनी को भी नहीं है। 4 जून को बिहार की जनता लालू-तेजस्वी और इंडी गठबंधन के नेताओं को सबक सिखाएगी। रोहित सिंह ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव और उनके स्टेपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जिस तरह के अमर्यादित बयान दे रहे हैं, एक बिहारी होने के नाते हम इसकी घोर निंदा करते हैं। पूरा बिहार पीएम मोदी के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने बिहार और देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं। पीएम मोदी ने वह सभी काम करके दिखाया है जो आजतक किसी ने नहीं किया।
किसान के नाम पर पैसा निकलता था तो ‘पंजा’ उसे लूट लेता था – मोदी
प्रज्वल रेवन्ना मामले पर अमित शाह का दो टूक जवाब किसी हाल में सहन नहीं होगा