पार्टी और परिवार से बेदखल होकर भगवान की शरण में पहुंचे तेज प्रताप यादव

पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। अनुष्का प्रकरण के बाद फजीहत का सामना कर रहे तेज प्रताप सोशल मीडिया के जरिए अपनी बातों को रख रहे हैं। अब वह भगवान भोलेनाथ की शरण में जा पहुंचे हैं और फिर एक वीडियो जारी किया है। नए वीडियो में वह भक्ति के भाव में नजर आए। उन्होंने बनारस में भगवान महादेव के दर्शन किए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,“बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, मां गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो, हर हर महादेव बोलना ही होगा।”

इससे पहले तेज प्रताप ने अपने पिता और आरजेडी नेता लालू यादव के जन्मदिन पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बरसाना में केक काटने की बात कही थी और वीडियो कॉल के माध्यम से लालू यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। हाल ही में तेज प्रताप की अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई फोटो और प्रेम संबंध को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। इसके बाद लालू यादव ने पार्टी और परिवार से तेज प्रताप को बाहर कर दिया था। उन्हें छह वर्षों के लिए आरजेडी से निष्कासित कर दिया गया है। तेज प्रताप ने इस फैसले पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी में कुछ जयचंद जैसे लोग हैं, जिनकी वजह से उनके साथ राजनीतिक खेल हुआ है। वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने इस निष्कासन को सिर्फ दिखावा करार दिया था और कहा था कि पूरा परिवार अभी भी एकजुट है और चुनाव के चलते यह सब किया जा रहा है।

Leave a Comment