जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गुरुवार 8 जुलाई को आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला बोल दिया। इस समले में पांच जवान शहीद हो गए हैं जबकि पांच बुरी तरह से घायल हुए हैं। एक बयान जारी कर आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेवारी ली है। आतंकी संगठन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमले में शामिल आतंकवादियों ने एम4 असाल्ट राइफल, ग्रेनेड और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया है। आने वाले दिनों में और भी हमले होने की धमकी दी गई है।
आतंकी संगठन ने इसे 26 जून को डोडा में मारे गए तीन आतंकवादियों की मौत का बदला करार दिया है।सेना के मुताबिक, यह आतंकी हमला कठुआ से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव में किया गया है। सेना की कुछ गाड़ियां हर दिन की तरह गुरुवार को भी गश्ती कर रही थीं। इसी दौरान आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला बोल दिया।सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त बल को भेजा गया है। इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सड़कों की नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच की जा रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन लगातार सेना की गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था।