मृतक पत्रकार विकास रंजन के परिवार को न्यायालय से मिला न्याय : रंजीत विद्यार्थी

मुंगेर:राज्य के रोसरा कोर्ट द्वारा पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सहित 14 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाए ने पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने खुशी जाहिर की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायालय के इस फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि मृतक पत्रकार विकास रंजन की भरपाई परिवार के लिए तो नहीं की जा सकती है लेकिन न्यायालय के इस फैसले से परिजन को न्याय मिल पाया है। न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत कुमार विद्यार्थी ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पूजा मिश्रा, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रदेश महासचिव नवीन कुमार झा, प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, जिलाध्यक्ष गंगा रजक, जिला कोषाध्यक्ष निखिल कुमार गुप्ता, सहित अन्य पत्रकारों ने कहा कि देर से ही सही लेकिन न्यायालय से मृतक पत्रकार विकास रंजन के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिल पाई है ।न्यायालय के इस फैसले का एसोसिएशन तहे दिल से सम्मान करती है। न्यायालय के फैसले पर एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड लोकतंत्र के चौथा स्तंभ के लिए काला दिन था। जिस तरह से आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी थी जिसकी भर्त्सना पूरे प्रदेश में हुई थी। पत्रकारों ने इसको लेकर अपने अपने ढंग से आंदोलन भी किए थे। एसोसिएशनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के हक और हकूक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में कई ऐसे मामले हैं जिसमें पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ, लेकिन 09 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मुंगेर जिलाध्यक्ष गंगा रजक तथा प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार ने कहां की मुंगेर में ऐसे कई मामले हैं जिसमें पत्रकारों को न्याय नहीं मिल पाया है। पत्रकारों को झूठे मुकदमे मेंजहां फंसाया गया है वही पत्रकारों पर जानलेवा हमला के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसको लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मुंगेर से मीडिया कर्मियों पर कातिलाना हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून सहित आदि मुद्दों को लेकर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। जिलाध्यक्ष गंगा रजक ने नया रामनगर थाना कांड संख्या 210/2020 क्या आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। साथ ही ऐसा नहीं होने की स्थिति में जल्द ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Comment

− 2 = 7