तार-तार हो जाएगा ‘खेला’ वाला झूठ -सुशील मोदी

पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सोमवार को सदन में एकजुट एनडीए बहुमत सिद्ध करेगा और खेला होने का झूठ तार-तार हो जाएगा।

घबराइये नहीं, हमारे पास बहुमत है-नीतीश

सुशील मोदी ने कहा कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य पाकर तीसरी बार सरकार बनाने के आत्मविश्वास से भरा है, उस समय बिहार में एनडीए का कोई भी विधायक विपक्ष की डूबती नाव पर क्यों सवार होना चाहेगा?

30 मिनट से ज्यादा थाना बैठाया तो नप जाएंगे थानेदार

उन्होंने कहा कि जनादेश का सम्मान करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को राज्य में नई सरकार बनने के साथ ही स्वत: अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए था। यदि वे ऐसा करते और संसदीय परम्परा का पालन करते, तो राजनीतिक वातावरण में उत्पन्न अनावश्यक तनाव से बचा जा सकता था। एनडीए के सभी 128 विधायक लालू प्रसाद के इशारे पर चलने वाले कुटिल अभियान पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे।

Leave a Comment

61 − 57 =