बिहार में ना लालटेन की जरूरत है ना चिराग की कराही पर बनेगा गरीबों की खिचड़ी-हम

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और हम पार्टी की हर योजना गरीबों के घरों के आंगन की अब पहली पसंद है । लालटेन और चिराग अब गुजरे जमाने की डरावनी यादें बन कर रह गई है जिसके कारण अब भूल कर भी लोग लालटेन और चिराग के झांसे में आने वाले नहीं हैं । बिहार की आवाम राष्ट्रीय स्तर पर सूबे के विकास को देख रहे हैं बिहार विकास की राह पर चल रहा है।

यह भी पढ़े –नस्या बिहार की स्वर्णप्राशन संस्कार के नि:शुल्क शिविर का आयोजन

डॉ दानिश ने कहा कि लालटेन और चिराग को जनता से कोई लेना-देना नहीं । यह अब मात्र अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं । दोनों दल को जनता ने 2020 के चुनावी परिणाम में अपना मत देकर इनकी जमीनी पृष्ठभूमि का दर्पण दिखाने की कोशिश की है । उसके बावजूद यह अपने व्यवहार और अपने उस सोच को बदल नहीं पा रहे हैं । अब इनके दल के लोग निरर्थक खून पसीना बहा रहे हैं । हमें लगता है कि आने वाले समय में इनकी जो वर्तमान सोच है, उस स्थिति में इनके नही अच्छे दिन आने वाले हैं । हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सिद्धांतों को अपनाते हुए उनके दर से हम पार्टी में आना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे ।

Leave a Comment

13 + = 17