- मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का किया लोकार्पण
- भीषण आंधी-पानी एवं वज्रपात से राज्य के विभिन्न जिलों में 25 लोगों की मौत
- दैनिक पंचांग
- दिव्यांगों का अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जत्था रवाना
- बिहार सरकार की कुशल प्रशासन का परिणाम ओवरलोडिंग पर पूर्ण नियंत्रण
पटना जंक्शन स्थित गोरिया टोली के पास एक संदिग्ध सूटकेस मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी

Patna: पटना जंक्शन स्थित गोरिया टोली के पास एक संदिग्ध सूटकेस मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी। जिसके बाद डॉग स्क्वायड और ATS की टीम को भी बुला लिया गया। इस बात की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी चंद्र प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे। पुलिस ने जब वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि दो युवक इस सुटकेस को रखकर चले गये। सीसीटीवी में दिख रहा युवक कौन है इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।
फिट टू मूव – फिट टू वोट मैराथन का आयोजन
जिस जगह पर सूटकेस मिला वहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। मौके लॉ एन्ड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष राजन कुमार भी पहुंचे। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। एटीएस की टीम संदिग्ध बैग को खोलने में लगी है। संदिग्ध सूटकेस मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों को भीड़ को वहां से हटाया। संदिग्ध सुटकेस में क्या कुछ है इसका पता लगाया जा रहा है।