वी. के. यादव होंगे रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन
भारतीय रेलवे की इलेक्ट्रिकल सर्विस के 1980 बैच के अधिकारी वी. के. यादव रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे। कैबिनेट समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। इससे पहले दिनभर निवर्तमान चेयरमैन अश्विनी लोहानी को एक्सटेंशन देने की अटकलें चलती रहीं।शाम 4 बजे तक इस बारे में कोई आदेश न आने की वजह से लोहानी को रिटायरमेंट पर विदाई दी गई। विदाई के लगभग ढाई घंटे बाद नए चेयरमैन के ऑर्डर सामने आए। नए चेयरमैन वी के यादव फिलहाल साउथ सेंट्रल रेलवे में जनरल मैनेजर हैं। हालांकि रेलवे बोर्ड के 3 सदस्य इस पद के दावेदार थे लेकिन यादव का विवादों से दूर रहना उनके पक्ष में गया।