वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान

आस्था फाऊंडेशन लगातार वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान चलाकर लाखों लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक कर रही । हिन्दुस्तान के सभी शहरों में यह अभियान को लोगों ने पसंद किया है । डायबिटीज़ के प्रति लोगों में अभि भी आज्ञानता है लोगों को लगता है कि डायबिटीज कुछ नहीं है क्योंकि डायबिटीज में टेस्ट बहुत जरूरी है और लोग करबाने से डरते हैं । इसलिए आस्था फाऊंडेशन ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिससे अगर आप डाउनलोड कर अपने मोबाइल में रख लेते हैं तो आप हमेशा डायबिटीज के खतरे से बचेंगे और अगर आप डायबिटीज है तो आपकी डायबिटीज कंट्रोल रहेगी । क्योंकि जैसे ही आप एप डाउनलोड करेंगे इसमें कुछ फीचर जैसे BMI calculator , diet chart , pedometer , Diabetes test आपको मिलेगा जिससे आप अपने डायबिटीज के लेबल को नाप सकते हैं कि आप डायबिटीज है या नहीं या होने की संभावना है या नहीं । पेडोमिटर जो आपको अगर आप डायबिटीज है तो आप अगर इन कर चलते हैं तो यह आपको जानकारी देता रहेगा कि आपने कितना स्टेप चला । यह ऐसा ऐप है जो कहीं भी इस तरह के फीचर्स नहीं मिलेंगे आपको । आपको अगर हिन्दुस्तान के किसी डाक्टर से काउन्सलिंग करानी है या बात करनी है आप आस्था फाऊंडेशन के एप पर जाकर कर सकते हैं । अतः यह क ऐसा ऐप जो आपके पुरे परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा और और आपको डायबिटीज जैसे खतरनाक साइलेंट किलर से बचाता है आपको जरूर डाऊनलोड करना चाहिए। आपसे निवेदन है कि आप आस्था फाऊंडेशन के इस ऐप फाइट डायबिटीज को अपने मोबाइल में हमेशा रखें और स्वस्थ रहें ।

Leave a Comment

79 − = 69