राहुल गांधी के बयान पर पलटवार क्या बोले शिवराज

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पनौती वाले बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है| अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें राष्ट्रीय शर्म करार दे दिया है सीएम शिवराज ने कहा कि ‘राहुल गांधी जिस तरह देश की हार पर प्रसन्नता जता रहे हैं| उनका बयान देशद्रोह की सीमा में आता है|

मोहम्मद शमी, वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने,795 गेंदों में 50 विकेट

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘राष्ट्रीय शर्म हैं राहुल गांधी| उन्होंने कहा कि मैं नहीं सोचता था कि वे मोदीजी के विरोध में विद्वेष से इतने भरे हैं कि उन्होंने देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त की है| सारी जनता की आंखों में आंसू थे और राहुल गांधी आनंद मना रहे थे कि मोदीजी गए हैं वहां तो हार गए| सीएम शिवराज ने उदाहरण देकर कहा कि ‘जाको प्रभु दारुण दुख देही ताकि मति पहले हर ले ही| उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान देशद्रोह की सीमा में भी आता है|
उन्होंने कहा ‘देश का कितना बड़ा अहित हो जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने का मौका मिल जाए| बुद्धिहीनता का इससे बड़ा कोई उदाहरण हो नहीं सकता| देश की जनता और राजस्थआन की जनता इसका जवाब देगी| राहुल गांधी को भी और कांग्रेस को भी|

BPSC शिक्षकों के स्कूल आवंटन में गड़बड़ी 4 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा

सीएम ने कहा कि मैं तो अब इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि महात्मा गांधी ने कभी कहा था कि आजादी के बाद कि कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए. लोक सेवक संघ बना देना चाहिए, जवाहर लाल नेहरू ने बात नहीं मानी, लेकिन राहुल बाबा अपने ऐसे बयानों से राहुल कांग्रेस को पूरी तरह क समाप्त करके ही मानेंगे, मुझे ऐसा लगता है|’
वीडी राहुल को बता चुके हैं मंदबुद्धि पीएम नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर एमपी में सबसे पहले बयान वीडी शर्मा का आया| वीडी शर्मा ने पलटवार में राहुल गांधी को मंदबुद्धि कह दिया| उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणी पर एतराज जताते हुए कहा कि ‘दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री के विषय में ऐसा बयान बेहद आपत्तिजनक है| उन्होंने कहा कि ये बताता है कि राहुल गांधी मंदबुद्धि हैं|

Leave a Comment