टेबल पर सजा वाइन और महफिल में बैठे मंत्री जी
एक इवेंट कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होने दुबई गये बिहार सरकार के मंत्री औऱ जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी की एक वायरल तस्वीर से सियासी गलियारे में खलबली मच गयी है| ये तस्वीर एक शराब पार्टी की लग रही है|
आरा पहुंचे डीजीपी ने SP-DSP को दे दिया ये ऑर्डर
जो तस्वीर वायरल हुई है, उसमें पांच लोग बैठे दिख रहे हैं| कुर्सी और सोफे पर तीन महिलायें औऱ दो पुरूष हैं| उनके सामने एक टेबल रखा है, जिस पर वाइन और शैंपेन की बोतल रखी हुई है| मंत्री अशोक चौधरी जिस ओर बैठे हैं उधर ही एक ग्लास के साथ साथ साथ वाइन ग्लास भी रखा हुआ है| वैसे तस्वीर में मंत्री अशोक चौधरी के हाथ में प्लेट है और वे कुछ खाते हुए दिख रहे हैं|