महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सिंगल मदर्स के लिए आन लाइन मातृ दिवस का आयोजन

Report By:- Vivek kr.

महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने बताया की हमारे देश में जहां महिलायें आज अंतरिक्ष तक पहुँच गई हैं ऐसे में आज भी समाज में विधवा,तलाकशुदा एवं सिंगल माताओ को आज भी सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता ।उनका सदैव समाज द्वारा तिरस्कार किया जाता हैं ।वे अकेले कठिनाइयों के साथ अपने बच्चो का भरण पोषण करती हैं ।ऐसे में माताओ को बच्चो की माता और पिता दोनों का दायित्व उठाना पड़ता हैं । ऐसे में हमे चाहिए की समाज में सिंगल मदर्स का आदर सम्मान करे एवं उनके लिए धन अर्जित के स्त्रोत खोले और उनकी सहायता करे । सिंगल मदर्स के इस कार्येक्रम को मई माह के प्रारम्भ से चलाया गया और इस में 100 से अधिक महिलाये जो अपने बच्चो का भरण पोषण कर रही हैं उन्हें शामिल किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस ,शिक्षा ,उद्यमी, सामाजिक क्षेत्रो ,आदि क्षेत्रो की अनेक प्रभावशाली महिलाये देश भर से शामिल हुई

Leave a Comment

− 2 = 5