M.M फाउंडेशन का कार्य हुआ आरंभ

मधुकांत मेमोरियल फाउंडेशन की गतिविधि आज से शुरू कर दी गयी। आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर इस फाउंडेशन का कार्य आरंभ किया गया। इसके तहत फाउंडेशन परिवार के सदस्यों की ओर से तुलसी, अड़हुल और एलोवेरा सहित अन्य कई पौधे लगाए गए।

इसे भी पढ़े –बरनार नदी पर हाई लेवल पुल का कार्य आरंभ किया विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने

सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन के कारण वृहत पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया। गौरतलब है कि M M foundation की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के अलावा समरस समाज के निर्माण से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फाउंडेशन की ओर से बताया गया है की कोरोना को लेकर स्थिति सामान होने के बाद किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज ही फाउंडेशन का फेसबुक पेज का शुभारंभ किया गया जिसे

(https://www.facebook.com/Madhukant-Memorial-Foundation-107786771596309/) इस लिंक के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।

Leave a Comment

76 − 67 =