युथ फ़ॉर स्वराज का हैं सपना छेड़खानी मुक्त हो बिहार अपना

पटना में जाने माने संघठन युथ फ़ॉर स्वराज आएं दिन चर्चे में हैं ।युथ फ़ॉर स्वराज छेड़खानी के खिलाफ प्रतिबद्धता से खड़ा है इस मुहिम की तहत आज युथ फ़ॉर स्वराज टीम ने पटना के बोरिंग रोड स्थित एसके पूरी पार्क से जागरूकता अभियान की शुरुयात की। जिसमे पटना एसएसपी मनु महाराज एसके पूरी पार्क पहुँचकर युथ फ़ॉर स्वराज टीम को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस शुरुयात मे पटना के रेबल स्पोकन इंग्लिश की आउटडोर क्लास में उपस्थित लड़के लड़कियों ने भी हिस्सा लिया। कई लड़कियों ने बताया कि उन्हें गंदी गंदी कमेंट्स उन्हें झेलना पड़ता है वो इन कमेंट के आदि हो चुके है। ये कमेंट तो ट्रैफिक रूल के सिग्नल की तरह है आप रोड पे निकलेंगे तो सुन न ही पड़ेगा। कुछ लड़कियों ने तो यहां तक कहा कि वो हैडफ़ोन इसलिए लगाती ताकि किसी का कमेंट सुन न सके। एसएसपी मनुमहाज ने पार्क के आस पास असामाजिक लोगो के जमावड़े को हटाने का आश्वासन दिया। इसमे युथ फ़ॉर स्वराज टीम ने हर 15 दिनों में एक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया और एसएसपी मनुमहाज से मदद भी मांगी और एसएसपी मनुमहाज हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

यूथ फ़ॉर स्वराज ने द्वारा एक नारा भी तैयार किया गया

युथ फ़ॉर स्वराज ने ठाना
छेड़खानी मुक्त बिहार बनाना हैं ।

इस कार्यक्रम में खुशी, महताब, रणविजय, अभय, श्वेतांजली, गुंजन, नवलेश, गोपाल, चंदन, संतोष, प्रियांशु ने अहम भूमिका निभायी।

Leave a Comment

87 − 82 =