शराब तस्कर दबोचे गये।
पटना:मामला पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के जीडी मिश्रा पथ काअपराध छोड़कर शराब का धंधा कर रहे थे बदमाश
चार राज्यों से राजधानी में विदेशी शराब लाकर होम डिलीवरी करने वाले पांच शराब तस्कर दबोचे गये। पकड़े गये शराब तस्करों में गिरोह का सरगना राजकुमार सिंह भी शामिल है। उसके घर को बतौर गोदाम इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने दो बाइक भी बरामद किये हैं जिनसे शराब की होम डिलीवरी की जाती थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब तस्करों को दबोचा।एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। पकड़े गये बदमाश हैं और अपराध छोड़कर शराब के धंधे में उतर गये थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा, पंजाब, यूपी और झारखंड से राजधानी में शराब लायी जा रही है। पुलिस को बताया गया कि पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के न्यू पाटलिपुत्रा के जीडी मिश्रा पथ स्थित राजकुमार सिंह के मकान से शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। वहां से प्रतिदिन रात में बाइक से युवक शराब लेकर निकलते हैं। वे लोग शराब की आपूत्तर्ि करते हैं। सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने राजकुमार सिंह के घर के समीप घेराबंदी की। जैसे ही दो युवक शराब लेकर निकले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से पांच बोतल विदेशी शराब मिली। पकड़े गये युवकों ने पुलिस को बताया कि वे लोग राजकुमार सिंह के घर से शराब लेकर निकल रहे थे। वहां से शराब लेकर होम डिलीवरी करते हैं। पुलिस टीम ने युवकों के बयान के आधार पर राजकुमार के मकान में छापेमारी कर वहां से 129 बोतल विदेशी शराब बरामद कर ली। पुलिस ने राजकुमार समेत इस मामले में शुभम उर्फ गोलू, विकास कुमार, सोनू उर्फ शुभम और मोनू को गिरफ्तार किया है। गोलू और विकास दोनों राजकुमार के घर किराये में रहते हैं।