अखिल भारत हिंदू महासभा,

कल 21 अप्रैल 2018 को अखिल भारत हिंदू महासभा, बिहार की ओर से राम मन्दिर निर्माण, धारा 370 हटाने, समान नागरिक आचार संहिता एवं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिये सामूहिक उपवास किया गया। बीजेपी ने इन मुद्दों को पूरा करने का वादा कर सरकार बनाई, लेकिन इसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। इसकी पूर्ति हेतु ईश्वर प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि दें, इस उद्देश्य से उपवास रखा गया। उपवास के दरम्यान प्रदेश परामर्शी श्री सी के मिश्रा ने धारा 370 पर प्रकाश डालते हुये इसे शीघ्रतिशीघ्र हटाने की मांग किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने भव्य राम मन्दिर बनाने की मांग करते हुये कहा कि आज हर हिंदू असंतोष व्यक्त कर रहा है। जनसंख्या नियंत्रण की बाबत चर्चा करते हुये डॉ. कुमार ने कहा कि आज देश की आबादी विस्फोटक होती जा रही है, इसके लिये शीघ्र ही कानून बनाया जाना चाहिये। समान नागरिक आचार संहिता लागू करते हुये भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की। उपवास में मशहूर शिक्षविद् राकेश रंजन सहित बड़ी संख्या में युवा-युवतियों ने भी भाग लिया।

Leave a Comment

+ 26 = 36