कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को नकार-अमित शाह

 भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस मुक्त प्रदेश बनाने के लिए वोट दिया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी.अमित शाह ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस को जनता ने स्वीकार नहीं किया है. कर्नाटक की जनता को कांग्रेस मुक्त कर्नाटक बनाने के लिए धन्यवाद.’ शाह ने 2019 चुनाव मोदी के नेतृत्व में जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा, आनेवाले सभी चुनाव और 2019 का चुनाव भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का काम भाजपा करने जा रही हैशाह ने कहा, ‘हम कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बने हैं. हम पूर्ण बहुमत से कुछ ही पीछे हैं.कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एक सीट से बुरी तरह हारे, दूसरी सीट से मुश्किल से जीते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार की आधी कैबिनेट बुरी तरह हारी है. ऐसे में कांग्रेस इसे विजय कैसे मानती है यह वही समझे. भाजपा अध्‍यक्ष ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद जितने भी चुनाव हुए हैं, उनमें सबसे निम्न स्तर का चुनाव कांग्रेस ने कर्नाटक में लड़ा. कांग्रेस ने उन संगठनों का साथ दिया जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. ऐसे संगठनों को साथ लेकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जातियों को बांटने का सिलसिला कांग्रेस ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद शुरू हुआ. लिंगायत को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की बात की गयी, जातियों में बांटने के प्रयास हुए. शाह ने कहा कि सरकार ने कभी एससी-एसटी एक्ट को रद्द करने का प्रयास नहीं किया और राहुल गांधी ऐसा चाहेंगे, तब भी नहीं होगा.

Leave a Comment

2 + 6 =