कुक-जेनिंग्स ने की सधी शुरुआत, भारत की पारी 329 पर ही थमी

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। टीम इंडिया की पहली पारी 329 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने लंच टाइम तक बिना कोई विकेट गंवाए 46 रन बना लिए हैं। एलिस्टर कुक 18 और कीटोन जेनिंग्स 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।इससे पहले मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर टीम इंडिया ने 307/6 से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्‍स एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाजों को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। थोड़े-थोड़े अंतराल में ही भारत सके बचे हुए चार विकेट भी गिर गए।स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाज ऋषभ पंत को 92वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। जेम्‍स एंडरसन ने मोहम्‍मद शमी के बाद अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को बोल्‍ड करके भारत की पहली पारी को 329 पर सिमेट दिया है. दूसरे दिन टीम इंडिया महज 22 रन ही जोड़ सकी।

Leave a Comment

8 + = 13