बेहतर शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से बर्मिघम के एजबेस्टन में शुरू हुए पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम बेहतर शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी और दिन का खेल खत्म होने तक ऑल आउट के कगार पर पहुंच गई। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। सैम कुर्रन 24 व एंडरसन बिना खाता खेले नाबाद थे।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को ओपनर्स एलिस्टर कुक (13) और कीटन जेनिंग्स (42) ने 26 रन की साझेदारी करते हुए सधी शुरुआत दिलाई। इसके बाद गेंदबाजी पर आए स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन ने दिग्गज कुक को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान जो रूट ने जेनिंग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। दोनों ने लंच तक इंग्लैंड को कोई नुकसान नहीं होने दिया।लंच के करीब एक घंटे के बाद मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई और जेनिंग्स 42 को खुद की बॉल पर कैच आउट कर दिया।जल्द ही शमी ने डेविड मलान (8) को एलबीडब्ल्यू करके इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। यहां से रूट 80 को बेयरस्टो 70 के रूप में बेहतरीन साथी मिला। दोनों ने बिना देरी किए चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। इस बीच रूट ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया।वहीं जॉनी बेयरस्टो ने हार्दिक पांड्या की बॉल पर चौका जमाकर करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। रूट-बेयरस्टो की खतरनाक होती साझेदारी को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा। उन्होंने अश्विन द्वारा किए पारी के 63 ओवर की तीसरी गेंद पर जो रूट को रनआउट कर दिया। जल्द ही उमेश यादव ने टीम इंडिया की वापसी कराई और जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया।इसके बाद अश्विन ने जोस बटलर को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू करके टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई। चंद ओवर्स बाद अश्विन को एक और विकेट मिला। उन्होंने बेन स्टोक्स 21 को अपनी ही बॉल पर कैच आउट कर दिया। टीम के स्कोर में अभी 35 रन ही जुड़े थे कि इशांत शर्मा ने आदिल राशिद 13 को पगबाधा आउट कर दिया। पांच रन बाद ही अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक रन पर पगबाधा कर दिया, लेकिन इसके बाद कुर्रन व एंडसरन ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम को ऑल आउट नहीं होने दिया।

Leave a Comment

1 + 7 =