मोबाइल इनजीनियर बन लाखों कमाएं

आज युवाओ का एक खास वर्ग है जो सरकारी नौकरियों का मोह-त्याग कर स्वरोजगार की ओर उन्मुख हो चुका है; स्वरोजगार के कई विद्वाए है इन सबो में सबसें प्रचलन में कम्प्यूटर,लैपटॅाप और मोबइल बनाना है। मोबाइल बनाने का कोर्स 3 माह का है, 3 माह के प्रशिक्षण के बाद 15000 रुपए की नौकरी मिल जाती है। पटना में इस क्षे़त्र में पहली पंक्ति में स्थान रखने वाले जे.बी.आई(जय भारत इंस्टीच्यूट) के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि आज पटना में लगभग जितने भी दुकानें है, मोबाइल रिपेयरिंग के उनमें 80 प्रतिशत हमारे यहाॅ के छात्र लोग ही है, बतौर इन्द्रजीत जी कई बच्चे अपना सर्विस सेन्टर भी खोल लेते है और बडे़ कम्पनियांे से जुड़कर महीने में लाखो कमा लेते है। मोबाइल रिपेयरिंग के लिए नन मैट्रिक/मैट्रिक कोई भी सिखकर अपना भविष्य बना सकता है। युवाओ के लिए इस नई क्रांति को लाने का श्रेय इन्द्रजीत सिंह जैसे लोगांे को जाता है।

Leave a Comment

7 + 1 =