स्वच्छ भारत मिषन के तहत शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की प्रदेष सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जाँच हो-चिराग

लोक जनषक्ति पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद श्री चिराग पासवान ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिषन की शुरूआत देष के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने 02 अक्टूबर 2014 को की थी इसके तहत बिहार में खुले में शौच से मुक्त कराना बिहार की प्राथमिकता में शामिल किया गया। स्वच्छ भारत मिषन में 60 फीसदी राषि केन्द्र सरकार और 40 फीसदी राषि राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है। बिहार राज्य में बड़े पैमाने पर शौचालय का निर्माण होता चला आ रहा है। 2011 के जनगणना के मुताबिक राज्य में लगभग 75.8 लाख घरों में शौचालय नहीं थी। जिससे आम ग्रामीण जनता को मजबूरी में खुले में शौच के लिए जाने को विवष होना पड़ता है। इसलिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही सरकारों ने बिहार को खंुले में शौच मुक्त कराने हेतू अभियान छेड़ा और निरन्तर प्रयासरत है। परन्तु जैसे ही मेरा ध्यान मेरे संसदीय क्षेत्र जमुई में प्रकाषित समाचार की ओर जाता है मुझे घोर आष्चर्य होता है और अत्यन्त पीड़ा के साथ बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार जी को सूचित करना पड़ता है कि किस प्रकार कुछ पदाधिकारियों और कर्मचारियों के मिलीभगत से देष के प्रधानमंत्री और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है।

Leave a Comment

+ 19 = 25