पटना : वैष्णो स्वावलंबन एवं विकलांग अधिकार मंच,बिहार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दिव्यांगों का अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ दर्शन कार्यक्रम हेतु पटना सचिवालय स्थित शहीद चौक से प्रस्थान किया गया । पटना रामनवमी कमिटी सदस्य समाजसेवी सुजय सौरभ, प्रख्यात चिकित्सक डॉ नीरज कुमार,समाजसेवी राकेश मिश्रा एवं समाजसेवी संजीव सिंह ( उर्फ जय हिंद) ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वैष्णो स्वावलंबन की सचिव कुमारी वैष्णवी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 17 वर्षों से वैष्णो स्वावलंबन संस्था दिव्यांगता एवं महिला मुद्दों पर कार्य करते आ रही है। दिव्यांगों एवं महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजना से जोड़ना,जागरूकता लाना एवं विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने कार्य किया जाता है। साथ हीं पिछले 8 वर्षों से विकलांग अधिकार मंच के संयुक तत्वाधान में सक्रिय दिव्यांग साथियों को वैष्णोदेवी,उज्जैन,अमृतसर एवं जगन्नाथपुरी जैसे दार्शनिक/धार्मिक स्थल का भ्रमण भी कराया जाता रहा है। इसी भ्रमण कार्यक्रम के तहत 19 सक्रिय दिव्यांगजन के साथ 20 सहयोगियों को अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ दर्शन कराने का संस्था द्वारा निर्णय लिया गया।
इस भ्रमण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों में काफी खुशी है। उन्हें प्रभु श्रीराम के दर्शन एवं प्रभु विश्वनाथ के पूजन से मन को प्रसन्नता एवं शांति मिलेगी। वहीं सुंदर प्रकृति और समाज से जुड़ने का मौका मिलेगा । साथ हीं समाज में दिव्यांगों के लिए बाधा मुक्त व्यवस्था के प्रति साकारात्मक समझ बनेगी।
उक्त अवसर पर इस भक्तिमय यात्रा को प्रोत्साहित करने संजय कुमार सिंह (संस्थापक निरोगधाम) के साथ VS और VAM परिवार के सदस्य कृष्णा कुमार,प्रेम किशोर,मनोज कुमार, संचितारंजन, ऋषुरंजन,अभिनव आलोक, दीपक कुमार,आदर्श पाठक सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।