जातीय सर्वे का रिपोर्ट जारी किए जाने पर 1 से 7 नवंबर तक जदयू द्वारा जिलास्तरीय आभार कार्यक्रम का होगा आयोजन
पटना : गुरुवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान जहानाबाद के माननीय से सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चन्द्रवँशी, शिवशंकर निषाद, श्री बंटी चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।
लिट्रा वैली स्कूल की बालिका बैडमिंटन टीम घोषित
पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीरज कुमार ने बताया कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद जदयू द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करने के लिये जिलास्तरीय आभार कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। 1 से 7 नवंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी चर्चा के पहला चरण में 5 विधानसभा में हुआ था, द्वितीय चरण में 55 विधानसभा में और 8 अक्टूबर को 2 विधानसभा में हुआ यानी अब तक 62 विधानसभा में कर्पूरी चर्चा का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है। शेष बचे 181 विधानसभा में कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम का तीसरा चरण 27 अक्टूबर से आरम्भ होगा और 5 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 42 विधानसभा में यह कार्यक्रम प्रस्तावित है।
बिहार में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर पथराव,आधा दर्जन लोग घायल