झाझा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया योग दिवस

झाझा : शहर से गांव तक लोगों ने किया योग, कोविड नियमों का पालन
अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर झाझा में योग करते लोग। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर शहर से गांव तक लोगों ने योग किया। इसकी तैयारी पहले से की गई थी। इस दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया। सामाजिक संस्थाओं ने पहल को सराहा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को झाझा के लोगों ने योग के अलग-अलग आयाम किए। योग दिवस को सफल बनाने के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सहभागिता रही। सामाजिक संगठनों ने इस दिवस को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

यह भी पढ़े-निर्जला एकादशी \ भीमसेनी एकादशी व्रत

मौके पर योग गुरु विजय कुमार ,धर्मेंद्र कुमार,अभाविप के जिला संयोजक सूरज बर्णवाल,जिला एसएफडी प्रमुख रूपेश भारती, झाझा नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार,समाजसेवी प्रवीण कुमार सूर्य,शिक्षक डॉ० राजा राम नागमणि,संजीव कुमार,अंश माथुर,बंटी माथुर,बबलू कुमार बर्णवाल, राज शाहिल, ,अभिषेक कुमार,रूपेश कुमार सहित दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Reort by: Dilip kr.

Leave a Comment

36 − 31 =