ट्रंप को हरा बाइडन ने जीती बाजी

अमेरिका;-कड़े मुकाबले में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो वाइडन राष्ट्रपति पद जीत गए हैं वे अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बने। डेमोक्रेट कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी गई वह इस पद के लिए चुने जाने वाली पहली महिला और अश्वेत एशियाई है दोनों की जीत पर अमेरिका में लोग सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए भाई बाइडन को इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोटों से कहीं अधिक वोट मिले जारी आंकड़ों के अनुसार वाइडन को 273 से लेकर 290 और ट्रंप को 233 से 240 तक वोट मिले हैं 77 वर्षीय जो वार्डन अगले साल 20 जनवरी को जब राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में सत्ता संभालेंगे तो यह पद संभालने वाले वह के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे वह एक बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं

Leave a Comment

19 − = 10