चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया

कल रात आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ‘चेन्नई सुपरकिंग्स’ की टक्कर पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे ऋषभ पन्त की टीम ‘दिल्ली कैपिटल्स’ से।
ऋषभ पन्त ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी कर रहे चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पहले 2 विकेट मात्र 7 रनों पर गवां दिए। इसके बाद 2 साल के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुवे 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 36 गेंद खेलकर 54 रन बनाए। इसके अलावा मोइन अली 36(24), अंबाती रायडू 23 (16), रविन्द्र जडेजा 26 (17), सैम करन 34(15) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिए। महेंद्र सिंह धोनी अपनी दूसरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आवेश खान का शिकार हुवे।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 188 रनों के सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।  लक्ष्य का पीछा करने आये दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 85(54), और पृथ्वी शॉ 72(38) ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सम्भलने का मौका तक नही दिया।
हालांकि पृथ्वी शॉ ने दो बार गलत शॉट खेलकर कैच उठाया, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दोनों मौके गवा दिए।
जिसके कारण चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा।

जीत का फर्क – चेन्नई का पॉवरप्ले में खराब प्रदर्शन(33 रन)।
दिल्ली का पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन(65 रन)।

आज का मैच – ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ बनाम ‘सन राईजर्स हैदराबाद’

Report by; सम्मी कुमार

Leave a Comment

90 − = 83