दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा आज शाम सात बजे

दिल्ली चुनाव परिणाम घोषित होने के 11 दिन बाद आज अंतत: दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। भाजपा के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुधवार शाम को होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसकी तस्वीर शाम सात  बजे साफ हो जाएगी|शाम सात  बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के नए सीएम के नाम का एलान कर दिया जाएगा|दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम तय करने के लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठ में पीएम मोदी, अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। संसदीय बोर्ड की तरफ से दो सांसदों को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़को दिल्ली विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कराई गई थी। इस चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है। 20 फरवरी को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा। बैठक में सीएम के नाम पर चर्चा की गई हालांकि आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बुधवार से ही सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में बीजेपी की बैठकों का दौर जारी है। बैठक में सीएम के नाम पर सहमति बन चुकी है हालांकि इसका औपाचारिक एलान शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक के बाद होगा।

Leave a Comment

82 − 78 =