एक बार फिर FAIM से सम्मानित हुए डॉ कुमार शुभम | पटना का किया नाम रौशन

दिल्ली: दिल्ली के दयानंद अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर कुमार शुभम (गोरियाँ टोली निवासी) को रविवार दिनांक 18/06/2023 को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

 

चिकित्सा के छेत्र में उत्कृरिष्ट योगदान एवम् “ऐकडेमिक एक्सीलेंस “ के लिए FAIM ( फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा नेशनल हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक! फूटपाथ पर कूदकर बचाई जान

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओम बिरला (ऑनरेबल स्पीकर लोक सभा) एवं श्री सौरभ भरद्वाज ( ऑनरेबल मिनिस्टर ऑफ़ हेल्थ , गवर्नमेंट ऑफ़ दिल्ली) उपस्थित थे । यह कार्यक्रम दिल्ली के होटल ले मेरीडियन में संपन्न हुआ। यह डॉक्टर कुमार शुभम का दूसरा नेशनल अवार्ड है ।

Leave a Comment

97 − 92 =