जो हुआ था उसे भूल जाइये, आपका हम कितना इज्जत करते हैं
पटना :करीब दो महीने पहले की बात है| बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर बरस पड़े थे| नीतीश ऐसे बरसे थे कि सारी मर्यादायें टूट गयी थीं| सदन में मांझी के अपमान का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जनसभाओं में करने लगे थे| लेकिन आज जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार मिले और सारे गिले शिकवे दूर हो गये|
दैनिक पंचांग
जीतन राम मांझी आज दोपहर अपने बेटे संतोष मांझी को साथ लेकर सीएम आवास पहुंचे| संतोष मांझी ने नयी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है| मांझी ने आज सुबह ही सीएम हाउस फोन कर नीतीश कुमार से टाइम मांगा था| तत्काल उन्हें मिलने का टाइम दिया गया और मांझी दोपहर में ही बेटे के साथ सीएम आवास पहुंच गये|
गिरगिट रत्न मिलना चाहिए नीतीश कुमार को तेज प्रताप की मांग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मांझी के अपने चेंबर में आते ही नीतीश काफी गर्मजोशी से मिले| दुआ सलाम के बाद नयी पुरानी बातें निकली. सीएम नीतीश कुमार ने खुद ही विधानसभा में हुई घटना का जिक्र किया| सीएम ने कहा कि मांझी को लेकर राजद के लोगों ने उन्हें काफी गलत फीडबैक दे दिया था| बार-बार राजद के नेता बता रहे थे कि मांझी जी धोखा देने वाले हैं| इसी कारण उन्होंने आपा खो दिया था|
बशिष्ठ नारायण सिंह ने ‘‘अकलियती बेदारी कारवां’’ को झंडी दिखाकर किया रवाना