अगर आपने घर में रखा है गंगाजल तो भूलकर भी न करें यह काम

हिंदू धर्म में गंगा नदी को मां का दर्जा दिया गया है, इसलिए भक्‍त पवित्र गंगाजल को अपने घर में रखते हैं। अनेक धार्मिक अनुष्‍ठानों में भी इसका प्रयोग होता है।अगर आपने भी अपने घर में रखा है गंगाजल तो इन बातों को अवश्‍य ध्यान में रखें कि जिस कमरे में आप गंगाजल रखें उस कमरे में भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।ऐसा करने से गृहदोष लगता है। गंगाजल को कभी भी प्‍लास्टिक की बोतल या डिब्‍बे में नहीं रखना चाहिए। प्‍लास्टिक के बर्तन में रखा गंगाजल पूजा की दृष्टि से अशुद्ध माना जाता है।गंगाजल को सदैव लोहा छोड़कर तांबे, चांदी या अन्‍य किसी धातु के पात्र में रखा जा सकता है। गंगाजल को सदैव घर में ईशान कोण में रखना चाहिए।

Leave a Comment

− 3 = 6