दुर्ग जाना आसान
भोजपुर समेत आसपास के कई जिले के लोगों के लिए दुर्ग जाना आसान हो गया है। अब आरा रेलवे स्टेशन से दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288/87) चलेगी। यह ट्रेन आरा-राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी।
BPSC TRE 3.0 में लागू होगा नया आरक्षण कानून, जानें किनको कितना आरक्षण
लंबे इंतजार के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का आरा तक विस्तार कर दिया है। आरा से परिचालन शुरू करने संबंधी सूचना जारी कर दी गई है। इसको लेकर आरा रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गई है। विस्तारित मार्ग पर यह ट्रेन बिहटा, दानापुर, पटना जंक्शन पर भी रूकेगी।
29 से पहले खुद हाजिर हों केजरीवाल
यह ट्रेन आरा से रोजाना शाम को 6.45 बजे खुलेगी और दुसरे दिन शाम 8:40 बजे दुर्ग पहुंचेगी।