विजय मर्चेंट ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ बिहार के गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन

पटना :  विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट में त्रिपुरा के खिलाफ शुक्रवार यानी 6 दिसंबर से शुरू मुकाबले में बिहार के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और सिक्किम को पहले दिन 9 विकेट पर 190 रन पर रोक कर रखा। ओड़िशा के कटक के एमजीएम स्कूल ऑफ ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस त्रिपुरा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार के गेंदबाजों ने त्रिपुरा के पांच बैटरों को 60 रन पर पवेलियन लौटा दिया। इस लड़खड़ाती पारी को प्रसन्नजीत चक्रवर्ती और संदीपन दास के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन की हुई साझेदारी ने संभाला और इसके बाद मध्यक्रम व निचलेक्रम के बैटरों ने थोड़ा-थोड़ा योगदान देकर त्रिपुरा के स्कोर को आगे बढ़ाया। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय त्रिपुरा ने 92 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बना लिये हैं।

12 दिवसीय  पटना पुस्तक मेला  में  “फोटो प्रदर्शनी  सह जागरुकता अभियान” का मुख्य मंत्री नीतीश कुमार  ने किया उदघाटन 


त्रिपुरा की ओर से मैनक साहा ने 1, राजदीप देवनाथ ने 4, सौरभ सुत्रधार ने 10, संदीपन दास ने 48, सिद्धार्थ देबनाथ ने 12, माहिन ने 12, प्रसन्नजीत चक्रवर्ती ने 26,आदी देबनाथ ने 19, प्रीथीराज गोप ने 19 रन बनाये। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय किशन सरकार 14 और शुभदीप पॉल भी 14 रन बना कर खेल रहे हैं। बिहार की ओर से सत्यम राज ने 43 रन देकर 2, आर्यन पटेल ने 42 रन देकर 3, अनिमेष राज ने 31 रन देकर 3 और अभिजीत सिंह ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

 

Leave a Comment

55 + = 61