सेहत केंद्र का निरीक्षण हुआ जेडी विमेंस कॉलेज में

पटना: जेडी विमेंस कॉलेज  के परिसर में स्थापित सेहत केन्द्र का जायज़ा लेने पॉपुलेशन फाउंडेशन की अधिकारी श्रीमती मिताक्षि एवं बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी के यूथ अफेयर्स अधिकारी श्री आलोक जी उपस्थिति रहे।

उन्होंने कॉलेज के सेहत केन्द्र की कुछ कमियों को बताया साथ ही तारीफ़ की कि कॉलेज के सेहत केन्द्र में काम चल रहा है। कई अन्य जानकारी साझा करते हुए आनेवाली योजनाओं पर चर्चा भी हुई।

चर्चा में आरआरसी और सेहत केन्द्र की नोडल अधिकारी श्रीमती डॉ हीना रानी ने कुछ विटामिन की दवाएं और छात्राओं के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाने का प्रस्ताव सामने रखा ।

जहां कॉलेज की छात्राएं व एक पियर एजुकेटर सेहत केंद्र तनारा तबस्सुम समिल रहीं। नोडल अधिकारी श्रीमती डॉ हीना रानी ने कहा कि यह मुलाकात सेहत केन्द्र के आने वाले कार्यों लिए अत्यंत आवश्यक व हितकारी साबित रहा है और वह नई नीतियों पर काम करना शुरू करेगी।

Leave a Comment

32 + = 37