सनातन धर्म के बहाने असम के CM ने बिहार में जमकर सुनाई खरी-खोटी
पटना: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शुक्रवार को बिहार के नालंदा जिले के राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित वैशाली उत्सव में भाग लेने पहुंचे। बिहार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर करारा हमला बोला।
सीनियर प्लेयरों की नौकरी की तलाश होगी खत्म अब बनेंगे प्रशिक्षक
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने I.N.D.I.A पर हमला बोलते हुए कहा कि जो भी लोग आज सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं, जहर उगल रहे हैं, वे कहीं न कहीं कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति बोलने के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि साल 2024 में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए सूरज से लेकर चांद तक सफर करना होगा|
जैसी करनी वैसी भरनी, जनता का पैसा खाएंगे तो ईडी के शिकंजे में आयेंगे-ऋतुराज