नवसृजन टैलेंट हंट प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ

पटना -कदमकुंआ बुद्ध मूर्ति के पास स्थित ज्ञान भवन में कार्यालय नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान की सचिव पूजा (ऋतुराज) के द्वारा संस्था में पीड़ित महिलाओं और घरेलू हिंसा से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाता है संस्था के द्वारा शिक्षा के साथ अनेकों कला की भी हुनर दी जाती है एवं कल्याणकारी कार्य भी समय-समय पर किया जाता है। 7 फरवरी से ह नवसृजन टैलेंट हंट प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ हो चुका है नृत्य से शुरुआत प्रतियोगिता हुई है एवं गायन नाटक ,चित्रकला, खेल, सिलाई ,कटाई का प्रतियोगिता की आयोजन की जा रही है। रविवार 14 फरवरी को संस्था के बच्चों द्वारा मॉडलिंग और पेंटिंग का प्रतियोगिता किया गया प्रतियोगिता में प्रतिभागी का नाम रत्ना ओझा, काजल कुमारी, श्रेया कुमारी, रिद्धि कुमारी, चांदनी कुमारी, विनीता कुमारी, काव्या रत्ना, राजश्री रत्ना, समृद्धि शेखर, यशिका मिश्रा, शिवांशु मिश्रा,इशिका मिश्रा, राहुल कुमार ,सुमित कुमार, यशराज, रोशनी भारती, सलोनी कुमारी ने भाग लिया 21 फरवरी को कविता पाठ एक्टिंग और 22 तारीख को गेम प्रतियोगिता रखा गया है प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में सौम्या शंकर, महिमा शंकर, अमनदीप, आलोक कौंडिल्य मौजूद थे
सभी प्रतियोगिता का परिणाम 28 फरवरी को निकाला जाएगा

Leave a Comment

4 + 4 =