जीवन में गुरु का होना अत्यंत आवश्यक-मंत्री श्री रत्नेश सादा

कबीर साईं मंदिर मीठापुर में सत्संग का आयोजन

पटना :-कबीरपंथी आश्रम स्थित कबीर साईं मन्दिर मीठापुर में सत्संग का आयोजन महंत ब्रजेश मुनि महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री श्री रन्तेश सादा जी ने कहा कि

NTPC कांटी में बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन
गुरु की शरणा लीजै भाई । जासे जीव नरक नहिं जाई ||. गुरुमुख होइ परम पद पावैं
जीवन में गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है, बिना उसके जीव की नैया पार नहीं हो सकती । श्रेष्ठ जीवन प्राप्त करके हमें मनुष्य तन मिला है, हमें जीवन किसलिए, क्यों मिला, क्या प्रयोजन है। यदि यह प्रश्न मन में आए तो शुभ संकेत है। जीवन में गुरु मिले तो और भी शुभ ‘संकेत है, बार-बार जन्मे और भोगों में लिप्त रहने के कारण ही मनुष्य ऊपर नहीं उठ पाता ।

जन्मोत्सव में “ग्लोरी ऑफ बिहार” सम्मान मिला

गुरुओं में भी सबसे बढ़कर हैं सद्गुरु कबीर
उन्होंने कहा कि गुरु की शरण में आने से सभी पापों का विनाश हो जाता है
इसी कड़ी में आश्रम के महंथ ब्रजेश मुनि महाराज ने कहा- संगत कीजै साधु की कभी न निष्फल होय लोहा पारस परस ते, सो भी कंचन होय । कबीर साहेब कहते हैं कि मनुष्य को सदा अच्छे व्यक्तियों या महापुरुषों की संगत करनी चाहिए।
इस अवसर पर भक्ति मति रूबी देवी, रेणु देवी, एवं अन्य श्रद्धालु महिलाओं द्वारा कबीर और साईं के भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बनाया गया। तत्पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण हुआ ।

Leave a Comment

45 + = 52